DSP Surendra Singh Murder Case: पत्नी ने बताया DSP की क्या थी अंतिम इच्छा | वनइंडिया हिंदी *News

2022-07-20 275

हरियाणा (Haryana) के मेवात जिले के तावडू में शहीद हुए डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई (DSP Surendra Singh) के लिए उनकी ड्यूटी ही सबकुछ थी, ये कहना है हरियाणा के नूंह में डंपर से कुचल कर मारे गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह (DSP Surender Singh Murder) की पत्नी कौशल्या का ,मंगलवार को खनन माफियाओं ने डीएसपी की हत्या कर दी थी, यह खबर मिलने के बाद पुलिस अफसर का पूरा परिवार सदमे में है। उनकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है,

#Haryana #Nuh #DSPSurendraSingh